• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Convenor, Aam Aadmi party
Written By
Last Modified: दिल्ली , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (12:59 IST)

केजरीवाल का भाजपा पर बोगस वोट जुगाड़ने का आरोप

केजरीवाल का भाजपा पर बोगस वोट जुगाड़ने का आरोप - Arvind Kejriwal, Convenor, Aam Aadmi party
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर वोटर लिस्ट में धांधली करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फर्जी वोटर कार्ड बनवाने वाली है। वे इसके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। बीजेपी बोली, चुनावों के लिए तैयार हैं हम।

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी जानकारी के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिल्ली के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे हर क्षेत्र में कम से कम 5,000 फर्जी वोटर कार्ड बनवाएं। आरोप के मुताबिक आम आदमी पार्टी के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी इस धांधली के लिए पैसों का खेल कर रही है। हर फर्जी वोटर कार्ड के लिए 1,500 रुपए और वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए 200 रुपए की घूसखोरी हो रही है।

केजरीवाल को यह जानकारी बीजेपी से ही किसी ने दी जिसने पिछले हफ्ते इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।

केजरीवाल के इन आरोपों को बीजेपी ने खारिज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल बेतुके आरोप लगा रहा हैं, अब उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में अपनी जिम्मेदारी से भाग गए। अब लोग उन पर विश्वास नहीं करते। (एजेंसी)