• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley, minister of finance, lack of salt
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2016 (20:04 IST)

नमक की कमी सिर्फ अफवाह : अरुण जेटली

नमक की कमी सिर्फ अफवाह : अरुण जेटली - Arun Jaitley, minister of finance, lack of salt
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नमक की किल्लत की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि जब दो हजार रुपए के नए नोट आ रहे थे तो इसी तरह की अफवाह थी कि उसमें चिप लगा हुआ है। जेटली ने से कहा कि दो हजार रुपए के नोट में चिप होने की जिस तरह से अफवाह फैलाई गई थी उसी तरह नमक की कमी की भी अफवाह है। देश में नमक की कमी नहीं है।
इससे पहले सरकार ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि देश में कहीं भी नमक की कोई कमी नहीं है। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन आयोग (डीआईपीपी) ने भी इस संबंध में कई ट्वीट कर कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा सभी दक्षिणी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में नमक का भंडार है और वहाँ के बाजारों में भी इसकी कोई कमी नहीं है।
 
विभाग ने लोगों से कहा है कि यदि बाजार में कहीं भी ऊंची की मत पर नमक बेचा रहा है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नमक आयुक्त एवं संयुक्त सचिव राघवेंद्र पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नोट पाबंदी पर राहुल ने बनाया वीडियो, कार्यकर्ताओं से कहा- लोगों की मदद करें