• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arnab Goswami, resignation, Times Now,Twitter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (20:13 IST)

'अब पाक में लाइव टीवी पर आतंकियों को मारेंगे अर्णब गोस्वामी'

अर्णब गोस्वामी के इस्तीफे ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर हलचल

'अब पाक में लाइव टीवी पर आतंकियों को मारेंगे अर्णब गोस्वामी' - Arnab Goswami, resignation, Times Now,Twitter
आक्रामक शैली के लिए मशहूर न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी ने मंगलवार को समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' के मुख्य संपादक के पद से इस्तीफा दे  दिया। गोस्वामी के नजदीकी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने संकेत दिया कि उनकी अपना  समाचार चैनल शुरू करने की योजना है। अर्णब गोस्वामी के इस्तीफा देने के बाद ही ट्‍विटर पर #ArnabGoswamiट्रेंड करने लगा।

उनके इस्तीफे को लेकर मजेदार ट्‍वीट्‍स किए जाने लगे। इन ट्वीट्‍स कोई उनके इस फैसले पर मजाक बना रहा था तो कोई उनके अंदाज को लेकर टिप्पणियां दे रहा था। 
 
वीरेन्द्र सवाग नाम से बने ट्विटर हैंडल ने लिखा कि 'अर्णब गोस्वामी टाइम्स नाऊ से इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान चैनल में शामिल होकर  लाइव टीवी पर आतंकियों को मारेंगे'
 
जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने लिखा- 'अर्णब के अंदाज की भले ही कितनी भी आलोचना हो, इसके बावजूद अर्णब ने टाइम्स नाऊ से इस्तीफा दिया, यह आज टॉप न्यूज में शामिल है।'   
पांडा नाम के बने ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि 'पीरजा़दा एवं दुसरे पाकिस्तानी पैनेलिस्टस के बीच खुशी की लहर। संजय झा, सबा नकवी,  ओवैसी झूमते नजर आए।' 
 
नवनीत नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया- सूत्रों की मानें तो अर्णब गोस्वामी टाइम्स नाऊ से रिजाइन करके उस आदमी को ढूंढने गए हैं जिसने  तीन तलाक की प्रथा शुरू की थी।
शक्ति बधाल वाला ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया- 'केवल ये ही न्‍यूज आज के समय में प्रधानमंत्री मोदी को पीछे छोड़ सकती है।' 
 
ट्रूथ ऑफ गुजरात ट्विटर हैंडल पर लिखा- अर्णब ने टाइम्स नाऊ छोड़ा, न कि पत्रकारिता। जब वे पत्रकारिता छोड़ें तब उत्सव मनाइए।' 
दिलावर खान ट्‍विटर हैंडल ने लिखा- 'एक तो पहले ही जजों की इतनी कमी थी देश में और आज अर्णब ने भी इस्तीफा दे दिया।'