गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arnab Goswami, Republican TV Editor, Suicide, Suicide Note
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मई 2018 (08:46 IST)

अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला - Arnab Goswami, Republican TV Editor, Suicide, Suicide Note
मुंबई। रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी और दो के खिलाफ 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर  और उसकी मां को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि रिपब्लिक टीवी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कुछ समूह इस दुखद घटना का फायदा उठाकर कंपनी के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं।


पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत अलीबाग पुलिस ने पड़ोसी रायगढ़ जिले में मामला दर्ज कर लिया है। गोस्वामी के साथ दो अन्य आरोपियों की पहचान दो फर्मों के मालिक फिरोज शेख और नीतेश शारदा के रूप में हुई है।

कॉनकोर्ड डिजाइन  प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनवय नायक ने कथित तौर पर सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने इन तीनों पर आरोप लगाया था कि ये सभी उनके 5.40 करोड़ रुपए नहीं चुका रहे हैं इसलिए वह अपनी  जान लेने को मजबूर हैं। नायक और उनकी मां का शव अलीबाग तालुका में उनके फार्म हाउस पर कल मिला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काला हिरण शिकार मामले में टली सलमान की सुनवाई