• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arms and ammunition recovered from LoC
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (17:34 IST)

बड़ी साजिश नाकाम, LoC से हथियार और गोला-बारूद बरामद

बड़ी साजिश नाकाम, LoC से हथियार और गोला-बारूद बरामद - Arms and ammunition recovered from LoC
जम्मू। भारतीय सेना ने बारामुला के रामपुर सेक्टर के एलओसी से सटे हथालंगा इलाके में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए हैं। हथियारों की तादाद देख यह बात स्पष्ट होती है कि पाकिस्तान की मदद से कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी आने वाले दिनों में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।
 
भारतीय सेना की चिनार कोर रेजिमेंट ने इन हथियारों के साथ सेटेलाइट के जरिए ली गई तस्वीरों को भी सार्वजनिक किया है, जिसमें यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारतीय इलाके में घुसने का प्रयास कर रहे हैं।
सेनाधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर में रविवार को सीमा पर संदिग्ध हलचल देखी गई थी। इस दौरान संदिग्धों ने घुसपैठ की नापाक हरकत की। इसके बाद सर्विलांस ग्रिड को सक्रिय किया गया। जिसने चौकसी जारी रखी और अगले दिन सुबह करीब 5 बजे इलाके की तलाशी शुरू की। सात घंटे के तलाशी अभियान के बाद, रामपुर सेक्टर में दो ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की गई।
 
सेना की 19वीं डिवीजन के जीओसी वीरेंद्र वत्स ने बताया कि सीमा पार से संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद हथियारों में पांच एके-47, छह पिस्टल, दो यूजीबीएल ग्रेनेड, 21 हैंड ग्रेनेड, पिस्टल के छह कारतूस, एके-47 के 1254 कारतूस और एक रेडियो सेट बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें
‘चार्ली हेब्‍दो’ ने कहा, हम फि‍र से छापेंगे विवादित कार्टून