गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. apollo hospital will treat the injured jaws free of cost at pulwama attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (20:39 IST)

Pulwama Attack में घायल जवानों का मुफ्त इलाज करेगा अपोलो हॉस्पिटल

Pulwama Attack में घायल जवानों का मुफ्त इलाज करेगा अपोलो हॉस्पिटल - apollo hospital will treat the injured jaws free of cost at pulwama attack
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के अपोलो अस्पताल ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल सीआरपीएफ (CRPF) जवानों का मुफ्त इलाज करने की पेशकश की है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कुछ घायल हो गए थे।
 
अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने कहा, हम हमले में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को देश भर में अपने सभी अस्पतालों में उनके ठीक होने तक इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराएंगे। 
 
रेड्डी ने देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, हम आतंकी हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान करने वाले ऐसे जाबांज बेटे देश की सेवा में दिए।