• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. anti caa protest will start again delhi police on alert
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (18:57 IST)

कोरोना काल में फिर शुरू हो सकते CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन, अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

कोरोना काल में फिर शुरू हो सकते CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन, अलर्ट पर दिल्ली पुलिस - anti caa protest will start again delhi police on alert
नई दिल्ली। देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस बीच खबर है कि दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो सकता है। खबरें हैं कि शाहीन बाग में कुछ महिलाएं धरना-प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गईं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस भेजा।
 
खबरों के अनुसार कोरोना संकट के बीच दिल्ली में फिर से बड़े स्तर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने प्रदर्शन शुरू हो सकते है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट मिला है। दिल्ली के सभी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
 
खबरों के अनुसार डीसीपी को यह भी कहा गया है कि अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था के इंतजामों को लेकर सजग रहे और फोर्स को तैनात रखें। खबरों के अनुसार अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों को भी दिल्ली के कुछ थानों में रुकवाया गया है।
 
दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। शाहीन की जिस सड़क पर सौ दिनों तक प्रदर्शन चला था, वहां फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। यहां हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
 
शाहीन बाग के साथ ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।
 
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोध करने वालों के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 से 26 फरवरी तक हिंसा हुई थी, जिसमें करीब 50 से अधिक लोग मारे गए थे और करीब 200 लोग घायल हुए थे।
(फाइल फोटो)