बेटी परिवार की अमूल्य संपदा- अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार की योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के महत्व को रेखांकित करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सभी से देश के विकास में महिलाओं को पुरुषों के समान बराबर का भागीदार बनाने और बेटी को परिवार की अमूल्य सम्पदा मानते हुए उसकी रक्षा करने की आज अपील की।
मोदी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के अवसर यहां इंडिया गेट पर आयोजित भव्य समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यकम में भाग लेते हुए कहा अमिताभ ने कहा कि बेटी और बेट के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए और उन्हें भी अमूल्य सम्पदा मानकर उनकी रक्षा की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश विकास के पथ पर तभी तेजी से अग्रसर हो सकता है, जब उन्हें भी विकास में पुरुषों की तरह बराबर का भागीदार बनाया जाए।
बिग बी ने कहा कि स्त्री को कमजोर नहीं समझा जाए और तथाकथित अबला के भीतर वास करती सबला को विकसित होने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस कथन को उद्धृत किया कि यदि बल का अर्थ पशुबल है तो इस अर्थ में स्त्री कमजोर है लेकिन यदि बल का अर्थ आत्मबल है तो पुरुष कभी उसकी बराबरी नहीं कर सकता। (वार्ता)