• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा के चौथे चरण की 'परिवर्तन यात्रा' करेंगे शुरू, रैली को भी करेंगे संबोधित
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (15:57 IST)

अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा के चौथे चरण की 'परिवर्तन यात्रा' करेंगे शुरू, रैली को भी करेंगे संबोधित

AmitShah
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कूचबिहार से भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा की ओर से जारी बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि शाह ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम को केंद्रीय गृहमंत्री कोलकाता में पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करेंगे।
 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शाह का पश्चिम बंगाल दौरा दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की वजह से स्थगित हो गया था। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधनसभा सीटों तक पहुंचने के लिए 5 चरणों में 'परिवर्तन यात्रा' निकालने की योजना बनाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीरा टंडन ने कामयाबी का श्रेय अपनी मां को दिया, कहा- मां के त्याग व समर्पण से मैं आज यहां