• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah, Uttar Pradesh government, Samajwadi Party
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2016 (18:16 IST)

अमित शाह ने सपा सरकार पर साधा निशाना

अमित शाह ने सपा सरकार पर साधा निशाना - Amit Shah, Uttar Pradesh government, Samajwadi Party
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरप्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जिस जगह दिनदहाड़े अपराध होते हों और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई हो, वहां कोई निवेश करने नहीं आएगा।
शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस प्रदेश में कौन निवेश करेगा, जहां दिनदहाड़े रोड पर बलात्कार हो, जहां फिरौती के लिए अपहरण हो और जहां भू-माफिया सक्रिय हों, जहां दंगे होते हों और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश के युवाओं की स्थिति में परिवर्तन करना चाहती है। वह चाहती है कि प्रदेश का युवा विश्व के युवा के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूती से तैयार हो।
 
शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं को तवज्जो नहीं देती। केंद्र की योजनाओं का फायदा प्रदेश को नहीं मिला। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उत्तरप्रदेश के किसानों को नहीं मिला, क्योंकि बीमा किस कंपनी को देना है, यह तय ही नहीं हो पाया।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास की बात करते हैं। विकास कोई भी कर सकता है बशर्ते भू-माफिया आपकी (सपा) पार्टी में न हों और समाजविरोधी तत्व न हों। अगर ऐसी पार्टी हो तो विकास किया जा सकता है। शाह ने तंज कसा कि अखिलेश को ये सब विरासत में मिला है। इसमें सुधार नहीं हो सकता। भाजपा जिन-जिन राज्यों में सत्ता में आई, वहां कानून-व्यवस्था के आंकड़े सबसे अच्छे हैं।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र की सारी योजनाएं धरी-की-धरी रह गईं, क्योंकि कार्यान्वयन के लिए कोई एजेंसी नहीं है। लखनऊ में परिपत्रों में उलझकर रह गईं। योजनाएं पूर्वाचल के गांवों तक नहीं पहुंचतीं। शाह ने कहा कि जब तक उत्तरप्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता। जीडीपी दर दोहरे अंक में तभी पहुंच सकती है, जब उत्तरप्रदेश विकास का इंजन बने। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नकदी खत्म होने पर ग्रामीणों ने लूटी दुकान