मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah reached Hyderabad for GSMC election campaign
Written By
Last Modified: रविवार, 29 नवंबर 2020 (14:50 IST)

हैदराबाद में अमित शाह के रोडशो में उमड़ी भीड़

Amit Shah
हैदराबाद। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां ऐतिहासिक चारमीनार के समीप स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान गृहमंत्री शाह के रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी।

गृहमंत्री शाह विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण के साथ सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित थे।

गृहमंत्री मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वारसीगुडा चौराहे से सीताफलमंडी तक रोड शो के लिए निकले। चुनाव प्रचार के बाद वे नामपली में पार्टी कार्यालय में पहुंचे। शाम को वे दिल्ली रवाना होने के लिए बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचेंगे। गृहमंत्री  शाह के दौरे के मद्देनजर चारमीनार के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीयूष गोयल का बड़ा बयान, रेलवे का निजीकरण नहीं