शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit malviya says, like rahul gandhi mahua moitra will be on road
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (12:44 IST)

राहुल गांधी की तरह सड़क पर होंगी महुआ मोइत्रा, भाजपा नेता अमित मालवीय का दावा

amit malviya
नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह वे भी जल्द ही सड़क पर होंगी।
 
भाजपा नेता अमित मालवीय ने हाल ही में हुई टीएमसी की एक बैठक का हवाला देते हुए कहा कि कुछ दिनों में राहुल गांधी की तरह महुआ मोइत्रा भी सड़क पर होंगी। इस बैठक में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी थी।
 
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, 'महुआ मोइत्रा, जिन्होंने मां काली को अपमानित किया, लेफ्ट कबल की पसंदीदा हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में अवांछित हैं। ममता बनर्जी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इस तरह से वह राहुल गांधी की तरह जल्द ही सड़कों पर होंगी, हालांकि इसके पूरी तरह से अलग कारण होंगे।'

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने वाली इस यात्रा के माध्यम से वे 3 माह में संगठन को मजबूती देंगे।