शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. America, India
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (23:40 IST)

अमेरिका के साथ होने वाले करारों पर कैबिनेट की मंजूरी

अमेरिका के साथ होने वाले करारों पर कैबिनेट की मंजूरी - America, India
नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच शिक्षा, पर्यावरण, गैस और अंतरिक्ष विज्ञान समेत कई क्षेत्रों में छह एमओयू पर दस्तखत होने के लिए बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी।
 
कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अच्छे रिश्तों के पक्ष में है और आज लिए गए निर्णय इसी दिशा में संकेत हैं।
 
सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन के बीच एक नए कार्यक्रम की पहल के लिए संयुक्त घोषणा पत्र पर दस्तखत होने की मंजूरी दी। कैबिनेट ने एक अन्य फैसले में दोनों देशों के बीच पांच साल के लिए गैस हाइड्रेटों में सहयोग के लिए करार को मंजूरी दी। (भाषा)