शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. amarnath yatra suspended due to heavy rain
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 30 जून 2017 (09:04 IST)

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा निलंबित

amarnath yatra
श्रीनगर। वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद ही भारी बारिश के चलते पहलगाम, बालटाल दोनों ही मार्गों पर निलंबित कर दी गई।
 
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह बारिश के चलते दोनों मार्गो पर यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर रास्तों में फिसलन आ गई है।
 
अधिकारी ने कहा कि बालटाल और नुनवान आधार शिविर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले एसएएसबी द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन से संपर्क कर मौजूदा स्थिति का पता लगाने को कहा गया है।
 
खराब मौसम के बीच गुरुवार को 6000 श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जर्मनी में होगी ट्रंप और पुतिन की पहली मुलाकात