गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra, Rajnath Singh, Amarnath pilgrims
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (19:04 IST)

कश्मीरियों ने दिया कश्मीरियत का परिचय दिया : राजनाथ सिंह

कश्मीरियों ने दिया कश्मीरियत का परिचय दिया : राजनाथ सिंह - Amarnath Yatra, Rajnath Singh, Amarnath pilgrims
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले की राज्य की जनता ने एक स्वर से कड़ी निंदा कर कश्मीरियत का परिचय दिया है।
 
सिंह ने तीर्थयात्रियों पर किए गए आतंकी हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों ने इस हमले को नकार कर कश्मीरियत की भावना को बरकरार रखा है। आतंक की यह कायरतापूर्ण हरकत है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो गया है। 
 
उन्होंने कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मौत का मुझे दुख है लेकिन कश्मीर में समाज के सभी वर्गों ने इस हमले की एक स्वर से निंदा कर कश्मीरियत को जिंदा रखा और कश्मीरियों के इस रुख को मैं सलाम करता हूं। 
 
कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में कल अमरनाथ तीर्थयात्रियों की बस पर किए गए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं सहित सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हुए हैं। हमले के बाद गृह मंत्रालय द्वारा सिंह की अध्यक्षता में आज हुई उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। (भाषा)