गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra, Amarnath Yatra advice
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2017 (20:39 IST)

अमरनाथ यात्रियों के लिए जरूरी सलाह...

Regional News
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श जारी करते हुए तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन का छोटा सिलेंडर साथ रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी परामर्श में कहा कि पवित्र गुफा 14,000 फुट ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है इसलिए उन्हें ऑक्सीजन का छोटा सिलेंडर साथ में रखना चाहिए। 
यदि अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेने के बाद भी स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो जाए तो यात्रा शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ऊंचाई संबंधी दिक्कत होने पर डॉक्टर को फौरन दिखाना चाहिए। यात्रा मार्ग पर हर 2 किलोमीटर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। ऊंचाई संबंधी दिक्कत होने पर समय से इलाज न मिलने से लकवा मारने, आंखों की रोशनी जाने और अचेत होने का डर होता है और कुछ ही घंटे में यह घातक साबित हो सकता है। 
 
यात्रा के दौरान शराब, धूम्रपान और कैफीनयुक्त पेय पदार्थ नहीं पीने की भी हिदायत दी गई है। हर दिन कम से कम 5 लीटर पानी पीने और अमरनाथजी तीर्थस्थल बोर्ड की वेबसाइट पर बताए गए खाद्य पदार्थ खाने की सलाह दी गई है। यात्रा से करीब 1 माह पहले रोजाना 4 से 5 किलोमीटर टहलने तथा प्राणायाम आदि करने को भी कहा गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 29 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा सरकार बनी तो 14 सालों के भ्रष्टाचार की होगी जांच : योगी आदित्यनाथ