अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से निकले करीब 300 श्रद्धालु
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयों में स्थित भगवान शिव की पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए करीब 300 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से निकले। आज सालाना अमरनाथ यात्रा का 32वां दिन है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया, ‘आज सुबह भगवती नगर आधार शिविर से 236 पुरूषों और 73 महिलाओं समेत कुल 309 श्रद्धालु कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए निकले।’ 40 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को प्रारंभ हुई थी, इसका समापन सात अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा।
यात्रा के दौरान इस वर्ष अब तक 48 श्रद्धालुओं की विभिन्न कारणों से मौत हो गई है। इसमें आतंकी हमले और बस दुर्घटना में मारे गए लोग भी शामिल हैं। अनंतनाग जिले में 10 जुलाई को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में आठ यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 16 जुलाई को जम्मू से श्रीनगर जा रही श्रद्धालुओं की एक बस बनिहाल के निकट खाई में गिर गई थी जिसमें 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस बीच कल से शुरू हुई 11 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 151 महिलाओं और दो बच्चों समेत कुल 592 श्रद्धालु राजौरी जिले से रवाना हुए। (भाषा)