Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (07:40 IST)
कायराना हमले से नहीं डरे अमरनाथ यात्री, नया जत्था रवाना...
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा रोकने के इरादे से निहत्थे श्रद्धालुओं पर गोलियां बरसाने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए यात्रियों का नया जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शनों के निकल पड़ा।
श्रीनगर में हुए हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 3 बजे जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए इस जत्थे को रवाना किया गया। भोले बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।
शिव के भक्त जोश के साथ हर-हर महादेव..., बम भोले जैसे जयकारे लगाते हुए बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ गए।
उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले के बानटिंगू में दो अलग-अलग जगहों पर अमरनाथ यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला किया। हमले में 7 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।