अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा कड़ी, 2 जुलाई से यात्रा
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमले में आठ सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद होने के तथ्य को ध्यान में रखते हुए दो जुलाई से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों की सुरक्षा कड़ी की जाएगी।
गृह मंत्रालय के अधिकारी हिमालय में 12756 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार के सतत संपर्क में हैं।
इन दोनों मार्गों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 12,500 कर्मी और जम्मू और कश्मीर पुलिस के 8000 कर्मी तैनात किए जाएंगे। एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के पहलगाम से है जबकि दूसरा उत्तरपूर्व के सोनमार्ग के जरिए है।
अधिकारियों ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई दलों के अलावा सैन्यकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इन दोनों मार्गों पर संचार नेटवर्क और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुधारने का प्रयास भी चल रहा है ताकि तीर्थयात्रियों को मुश्किल यात्रा के दौरान और आपात की स्थिति में आराम रहे।
अधिकारी ने बताया कि वैसे तो 48 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को लेकर कोई विशेष खतरा नहीं है लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र की सक्रिय मदद से सभी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। (भाषा)