मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (19:27 IST)

अमरनाथ यात्रा में शामिल हुई 'शिव' की पवित्र छड़ी

अमरनाथ यात्रा में शामिल हुई 'शिव' की पवित्र छड़ी - Amarnath Yatra
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वार्षिक अमरनाथ गुफा की यात्रा के 59वें दिन इसके अंतिम चरण के उपलक्ष्य में भगवान शिव की पवित्र छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ मंगलवार को इस यात्रा में शामिल हो गई।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवा कपड़ों में लिपटी छड़ी को आज सुबह अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा के संरक्षक महंत दीपींद्र गिरी इसे डेरा से बाहर लेकर आए। पवित्र गुफा की 45 किलोमीटर लंबी पारंपरिक यात्रा के लिए इसे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम जाने के रास्ते में इसे मत्तां स्थित ऐतिहासिक मार्तंड मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में ले जाया गया और वहां पूजा-पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि कल गुफा के लिए रवाना होने से पहले यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम में ‘छड़ी मुबारक’ की साधुओं ने भी विशेष पूजा की।
 
साधुओं और श्रद्धालुओं के एक समूह के साथ जा रही ‘छड़ी मुबारक’ रक्षाबंधन के दिन 29 अगस्त को गुफा पहुंचेगी जो इस वार्षिक यात्रा का समापन होगा। दो जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद अब तक 3.51 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा की यात्रा की है। (भाषा)