सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए कई नई पहल की गई है।
इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढाई गई है और विशेष रूप से पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने से जहां माहौल खराब होता है, वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं भी बढ़ती हैं।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 15 दिसम्बर तक 24770 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था। शराबियों की यह संख्या 2016 की तुलना में 17.96 प्रतिशत ज्यादा है। (वार्ता)