• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Al qaeda bomb threat on Delhi airport
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अगस्त 2021 (12:12 IST)

अलकायदा ने दी दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट

अलकायदा ने दी दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट - Al qaeda bomb threat on Delhi airport
नई दिल्‍ली। अलकायदा ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।
 
दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था। इसमें अगले कुछ दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
 
इस ई-मेल में लिखा है, करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं।

डीआईजी ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था।
ये भी पढ़ें
ICMR का दावा, कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज का बेहतर असर