मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akshay Bam withdraws nomination, big blow to Congress in Madhya Pradesh
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (12:37 IST)

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

Akshay Kanti Bam
Akshay Kanti Bam withdrew nomination in Indore: मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा, जब इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय के इस फैसले के बाद इंदौर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को वॉकओवर मिल गया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय ने अपना फोन बंद कर लिया है न ही उनके सहयोगी फोन उठा रहे हैं। 
एक जानकारी के मुताबिक दो नंबर क्षेत्र से विधायक रमेश मेंदोला और पार्षद जीतू यादव के सात अक्षय बम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि इस पूरी योजना के पीछे भाजपा के दिग्गज नेता और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं। बम कैलाश और रमेश के साथ के साथ एक कार में भी नजर आए। बताया जा रहा है कि बम आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।  
 
कैलाश विजयवर्गीय ने दिया पूरी योजना को अंजाम : इस योजना को इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया कि कांग्रेस को कानोकान खबर नहीं लगी। बताया तो रह भी जा रहा है कि शंकर लालवानी के खिलाफ अन्य उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की प्रक्रिया पर काम जारी है। हो सकता है सूरत की तरह इंदौर में भी शंकर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएं। 
 
उल्लेखनीय है कि अक्षय बम जिस तरह पिछले दिनों जनसंपर्क में जुटे थे, उसे देखकर किसी कल्पना भी नहीं थी कि वे अपना नामांकन वापस ले लेंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
मप्र के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दांव से इंदौर में कांग्रेस चारों खाने चित