• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akash Ambani's wedding ceremony photos
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2019 (20:24 IST)

आकाश अंबानी की शादी में जुटे देश-विदेश के दिग्गज, देखें फोटो

आकाश अंबानी की शादी में जुटे देश-विदेश के दिग्गज, देखें फोटो - Akash Ambani's wedding ceremony photos
देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। आकाश की शाही शादी में शामिल होने के लिए दुनियाभर के मेहमान भारत पहुंच चुके हैं। इन मेहमानों में कॉर्पोरेट, बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की प्रसिद्ध हस्तियां पहुंचीं।

अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख बान की मून और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी पहुंचे।  

सभी दिग्गजों ने शादी के दौरान निभाई जाने वाले रस्मों का आनंद लिया और बाराती बनकर जमकर थिरके भी। बारात आज जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचेगी, जहां पर आकाश और श्लोका की शादी संपन्न होगी।
बॉलीवुड की कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान।
दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे।

टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी आकाश और श्लोका की शादी में पहुंच चुके हैं। सुंदर पिचाई के साथ उनकी पत्नी अंजली पिचाई भी पहुंची हैं।

रतन टाटा भी शादी में शामिल हुए।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी दैवेगोड़ा भी अंबानी परिवार की खुशी में शामिल हुए।
शादी में अंबानी परिवार जमकर थिरका

क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे।
ये भी पढ़ें
भारतीय पुरुष ने पाकिस्तानी महिला से शादी रचाई, अब महिला भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करेगी