• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Internet chip india
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2019 (17:43 IST)

खुश कर देगी आपको यह खबर, भारत में मिलता है सबसे सस्ता इंटरनेट

खुश कर देगी आपको यह खबर, भारत में मिलता है सबसे सस्ता इंटरनेट - Internet chip india
नई दिल्ली। दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर देश में है। इसमें मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश में एक जीबी इंटरनेट की औसत कीमत साढ़े अठारह रुपए है जबकि दुनिया में यह औसत 600 रुपए का है।
 
ये आंकड़े केबल डॉट को डॉट यूके ने जारी किए हैं जो कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी है। कंपनी की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार देश में एक जीबी मोबाइल डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर है जबकि ब्रिटेन में यह औसत 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर है।
 
कंपनी ने ये आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दरों का आकलन करके जारी की है। मोबाइल इंटरनेट की वैश्विक औसत कीमत 8.53 डॉलर प्रति एक जीबी है।
 
उल्लेखनीय है कि 43 करोड़ स्मार्टफोन उपयोक्ताओं के साथ चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है।