मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ajit Doval
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (20:26 IST)

एनएसए डोभाल का पाकिस्तान पर करारा कटाक्ष

एनएसए डोभाल का पाकिस्तान पर करारा कटाक्ष - Ajit Doval
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच करारा कटाक्ष किया है। 
डोभाल ने अपने एक ट्‍वीट में चित्र के माध्यम से पाकिस्तान की स्थिति को बखूबी बताया है। इस चित्र में पहले पाकिस्तान को एक महिला के रूप में दर्शाया है, जिसके हाथ में एक पट्‍टा है, जिससे उसने एक छोटे डायनासोर यानी आतंकवाद को बांध रखा है। अर्थात जिस तरह एक कुत्ते को घुमाया जाता है, उसी तरह वह उसके साथ दिखाई दे रही है। 
दूसरे क्रम में डायनासोर थोड़ा बड़ा होता है और वह महिला यानी पाकिस्तान के काबू से बाहर होता दिख रहा है। तीसरे क्रम पर आतंकवाद रूपी डायनासोर इतना बड़ा हो जाता है कि वह पाकिस्तान को ही निगल रहा है।  
 
हकीकत में आज पाकिस्तान की यही स्थिति है कि वहां आतंकवादी मानसिकता पूरे देश पर हावी है। हाफिज मोहम्मद सईद, मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों को वहां खुला संरक्षण दिया जाता है। 
ये भी पढ़ें
नरम पड़े ओमपुरी, बोले- सजा के लिए तैयार