• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aircraft Agreement, CBI, ED, Ministry of Defence
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (18:45 IST)

विमान समझौता : सीबीआई और ईडी से जांच करने को कहा

विमान समझौता : सीबीआई और ईडी से जांच करने को कहा - Aircraft Agreement, CBI, ED, Ministry of Defence
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को संप्रग सरकार के कार्यकाल में हुए 20.8 करोड़ डॉलर के एम्ब्रेयर विमान सौदे में रिश्वत लिए जाने के आरोपों की जांच करने को कहा है। यह सौदा वर्ष 2008 में ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बीच हुआ था।
 
सरकारी सूत्रों के मुताबिक आरोप गंभीर प्रकृति के हैं इसलिए सीबीआई के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय को भी जांच करने को कहा गया है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि अगर इसमें कोई आपराधिक पहलू है तो उसकी जांच सीबीआई करेगी। मंत्रालय तो इस तरह की जांच नहीं कर सकता है। 
 
उन्होंने कहा था कि अगर यह मसला केवल प्रक्रिया से जुड़ा है तो रक्षा मंत्रालय आंतरिक जांच कर सकता है। संप्रग सरकार के कार्यकाल में एम्ब्रेयर के 3 विमानों के लिए हुआ समझौता अमेरिकी अधिकारियों की जांच के घेरे में है। अधिकारियों को संदेह है कि अनुबंध हासिल करने के लिए कंपनी की ओर से घूस दी गई थी।
 
अमेरिका का न्याय विभाग संदेह के घेरे में आई कंपनी द्वारा रिश्वत देने के आरोपों की जांच कर रहा है। डीआरडीओ ने ब्राजील की कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। कंपनी का कहना है कि वह बीते 5 साल के रिश्वत के गंभीर आरोपों को देख रही है।
 
यह समझौता साल 2008 में एईडब्ल्यू एंड सी (विमानों के लिए आरंभिक चेतावनी तथा नियंत्रण प्रणाली) के लिए स्वेदशी रडार से लैस 3 विमानों के लिए ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर और डीआरडीओ के बीच हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
4 अक्टूबर को हो सकता है कानपुर मेट्रो का शिलान्यास