मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. air india takes back all veg meal to pilots order
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (09:06 IST)

सिर्फ शाकाहारी भोजन देगा एयर इंडिया, मचा बवाल, वापस लिया फैसला

सिर्फ शाकाहारी भोजन देगा एयर इंडिया, मचा बवाल, वापस लिया फैसला - air india takes back all veg meal to pilots order
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने पायलटों को सिर्फ शाकाहारी भोजन देने का फैसला किया। इस पर पायलट भड़क गए। पायलटों के गुस्से को देखते हुए एयर इंडिया ने कुछ ही घंटों में वापस ले लिया।
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि खाना देने वालों को भेजे गए संदेश में लेखन - त्रुटि के कारण पायलटों में संदेह पैदा हुआ।
 
चालक दल के एक सदस्य ने कहा कि खाना प्रदान करने वाली एजेंसियों को सिर्फ शाकाहारी खाना परोसने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने पायलटों के विरोध को देखते हुए इसे घंटों में वापस ले लिया। 
 
उल्लेखनीय है कि पहले सभी पायलटों को एयरक्रॉफ्ट में फ्लाइट के दौरान शाकाहारी और मांसाहारी खाना मिलता था।