शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india sale : auction time may be increased
Written By भाषा
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (16:25 IST)

बढ़ सकती है एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समयसीमा

बढ़ सकती है एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समयसीमा - air india sale : auction time may be increased
नई दिल्ली। एयर इंडिया के लिए बोली सौंपे जाने की आखिरी तारीख को 17 मार्च से आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। गृहमंत्री की अध्यक्षता वाला अंतरमंत्रालयी समूह नई तारीख पर इस सप्ताह निर्णय कर सकता है।
 
सरकार ने घाटे में चल रही एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए 27 जनवरी को आरंभिक सूचना ज्ञापन जारी किया था। देश की इस प्रमुख विमानन कंपनी के साथ-साथ सरकार ने सस्ती विमान सेवा देने वाली उसकी अनुषंगी की पूरी और रखरखाव सेवा कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का भी प्रस्ताव किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया खरीदने में रुचि रखने वाली कंपनियों को अब एयर इंडिया के वर्चुअल डेटा रूम तक पहुंच उपलब्ध करायी गयी है। इससे उनकी ओर से और अधिक सवाल आने की संभावना है जिनका जवाब नागर विमानन मंत्रालय और इस लेनदेन में नियुक्त सलाहकार देंगे।
 
सरकार एयर इंडिया के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाने की आखिरी तारीख को 11 फरवरी से बढ़ाकर पहले ही छह मार्च कर चुकी है।
 
अधिकारियों ने कहा किएयर इंडिया पर बना अंतर मंत्रालयी समूह इस हफ्ते खरीदने की इच्छुक कंपनियों के लिए रुचि पत्र जमा कराने की तिथि को आगे बढ़ाने पर निर्णय कर सकता है।
 
फिलहाल एयर इंडिया खरीदने की रुचि रखने वाली कंपनियों को अपने प्रस्ताव सरकार के पास 17 मार्च तक जमा कराने हैं।
ये भी पढ़ें
ट्रंप की बेटी इवांका नेे पहनी भारतीय शेरवानी, जानिए क्या है इसमें खास