सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India, Air India Traveler, Air India plane
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (09:42 IST)

एयर इंडिया को विमान में नहीं मिले खटमल, सोशल मीडिया पर वाइरल हुई थी तस्वीरें

एयर इंडिया को विमान में नहीं मिले खटमल, सोशल मीडिया पर वाइरल हुई थी तस्वीरें - Air India, Air India Traveler, Air India plane
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने यात्रियों को फिर से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि उसके विमान में खटमल नहीं हैं। गौरतलब है कि मध्य जुलाई में सोशल मीडिया पर खटमल के काटने की तस्वीरें और संदेश वायरल हुए थे।


नेवार्क-मुंबई बिजनेस क्लास के यात्रियों ने विमान की सीटों में खटमल होने की शिकायत की थी। दरअसल, पिछले महीने कुछ यात्रियों की शिकायत के बाद कंपनी ने ‘फ्यूमीगैशन’ अभियान चलाया था।

हालांकि एयर इंडिया ने देर शाम ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया यह फिर से कहता है कि खटमल के काटने की शिकायत के बाद सीटों आदि की विस्तृत जांच की गई और कोई खटमल नहीं मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया को बड़ी राहत, हटेंगे मानवीय सहायता पर लगे प्रतिबंध