मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Force Chief RKS Bhaduria on Galwan Valley martyrs
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (10:14 IST)

वायुसेना प्रमुख बोले, व्यर्थ नहीं जाएगा गलवान के शूरवीरों का बलिदान

वायुसेना प्रमुख बोले, व्यर्थ नहीं जाएगा गलवान के शूरवीरों का बलिदान - Air Force Chief RKS Bhaduria on Galwan Valley martyrs
हैदराबाद। भारतीयु वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और वह गलवान में शूरवीरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी।
 
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सही जगह तैनात हैं।
 
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीनी बलों के साथ झड़प के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता ने किसी भी कीमत पर अपने देश की संप्रभुता को सुरक्षित रखने के संकल्प को दर्शाया है।
 
उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे।