शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AIIMS exam canceled due to Fani
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2019 (21:57 IST)

चक्रवात 'फानी' के कारण भुवनेश्वर में एम्स पीजी 2019 परीक्षा रद्द

AIIMS exam canceled। चक्रवात 'फानी' के कारण भुवनेश्वर में एम्स पीजी 2019 परीक्षा रद्द - AIIMS exam canceled due to Fani
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण एम्स पीजी 2019 परीक्षा के लिए भुवनेश्वर में परीक्षा केंद्र रद्द किए जाने की शुक्रवार को घोषणा की और सूचना तथा सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की। भुवनेश्वर में फानी चक्रवात के कारण एम्स के अंडर ग्रेज्युएट हॉस्टल की छत तक उड़ गई। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया और किसी भी सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबरों 011-23061302/23063205/ 23061469 (फैक्स) पर कॉल करने के लिए कहा।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि एम्स पीजी परीक्षा 5 मई को निर्धारित है। चक्रवात 'फानी' के कारण एम्स दिल्ली भुवनेश्वर में परीक्षा केंद्र रद्द कर रहा है। भुवनेश्वर में परीक्षा रद्द होने से प्रभावित छात्रों के लिए स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही एक और परीक्षा आयोजित की जाएगी।
 
सूत्रों के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण एम्स भुवनेश्वर में एक इमारत की छत का एक हिस्सा टूट गया लेकिन सभी छात्र, स्टाफ और मरीज सुरक्षित बताए गए हैं। सुदान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि एम्स भुवनेश्वर में सभी मरीज सुरक्षित हैं। 'फानी' तूफान के कारण हुए नुकसान की जल्द ही भरपाई की जाएगी।
 
भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान 'फानी' ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दे दी जिसमें कम से कम 3 लोग मारे गए।

एनडीआरएफ के डीआईजी रणदीप राणा ने कहा कि सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। राज्य प्रशासन ने तूफान की आशंका के कारण 2 दिनों में लगभग 10 हजार गांवों और 52 नगरों से लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन के महल के शौचालय में लगेगा सोने का कमोड