बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After the Pahalgam attack, all three forces were instructed to remain alert
Last Modified: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (12:33 IST)

क्या पलटवार की तैयारी है? पहलगाम हमले के बाद तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के निर्देश

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- पलगाम के हमलावरों को छोड़ेंगे नहीं

Pahalgam Attack
Defense Ministry meeting after Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेद्दा से लौटने के बाद हवाई अड्‍डे पर ही बैठक ली, जबकि रक्षा मंत्रालय की बैठक में भी हमले को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय की बैठक में तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। 
रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख- जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह, एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान भी शामिल थे। इस बैठक में पहलगाम हमले को लेकर गंभीर चर्चा हुई। साथ ही तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया। इन बैठकों के बाद माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार बालाकोट की तरह इस हमले को लेकर भी जवाबी कार्रवाई कर सकती है। हालांकि फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या कहा?
 
गुनहगारों को छोड़ेंगे नहीं : दूसरी ओर, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि भारत आतंकवाद के समक्ष झुकेगा नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमले के गुनहगारों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस आतंकवादी हमले मरने वाले और घायल होने वाले लोग कई राज्यों से हैं।  ALSO READ: 6 दिन पहले ही हुई दी शादी, हनीमून पर पहलगाम गए नेवी अफसर की आतंकियों ने ली जान
 
सरकार उठाएगी निर्णायक कदम : उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक कदम' उठाएगी। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई इस तरह की नापाक हरकत करने की हिम्मत न कर सके। ALSO READ: कौन है आतंकी संगठन TRF, जिसने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी?
 
उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएंगे। साक्षी महाराज ने कहा कि देश के आजाद होने और फिर विभाजन के बाद से लेकर आज तक लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम में हिंदुओं की पहचान पूछ-पूछकर निर्मम हत्या की गई, जो सभ्यता और मानवता की सारी सीमाएं लांघने वाला कृत्य है।
 
योगी आदित्यनाथ ठीक ही कहते हैं : उन्होंने कहा कि आज तक दुनिया में कहीं भी एक भी उदाहरण ऐसा नहीं मिलेगा, जहां हिंदुओं ने इस तरह से मुसलमानों का कत्लेआम किया हो। योगी ठीक कहते हैं कि 100 हिंदुओं के बीच एक मुस्लिम का घर सुरक्षित है, लेकिन 50 मुसलमानों के बीच 10 हिंदुओं के घर सुरक्षित नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे संकट के समय पूरे देश को एकजुट होना चाहिए। विपक्ष को भी राजनीति छोड़कर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। किसी का बेटा, किसी का पति या प्रियजन इस हमले में गया है। अगर कोई ऐसी घटनाओं पर भी राजनीति करता है, तो उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : धामी की अध्यक्षता में बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि