सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aditya-L1: Have you ever seen such pictures of the sun
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (22:17 IST)

Aditya-L1: क्या देखी हैं कभी सूरज की ऐसी तस्वीरें?

Aditya-L1
Aditya-L1 sent pictures of sun: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के आदित्य-एल1 (Aditya-L1) ने सूरज की ऐसी तस्वीरें देखी हैं, जो किसी को भी रोमांचित कर सकती हैं। दरअसल, ये तस्वीरें आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप ने पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य के निकट सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को कैप्चर किया है।
 
इसरो की इस उपलब्धि को सौर अवलोकन और अनुसंधान के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसरो ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया है। ये तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल) और क्रोमोस्फेयर के बारे में अभूतपूर्व जानकारी प्रदान करती हैं।   
उल्लेखनीय है कि आदित्य एल-1 द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से सौर वायु की उत्पति, इसकी गति और अंतरिक्ष मौसम से संबंधित चीजों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। एसटीईपीएस को अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के सहयोग से भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा तैयार किया गया है।
Aditya-L1
इसमें छह सेंसर लगे हुए हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में अवलोकन कर रहे हैं और एक मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट (एमईवी) से अधिक के इलेक्ट्रॉन के अलावा 20 किलोइलेक्ट्रॉन वोल्ट (केईवी) /न्यूक्लियॉन से लेकर पांच एमईवी/न्यूक्लियॉन तक के ‘सुपर-थर्मल’ और शक्तिशाली आयनों को माप रहे हैं।
 
इसरो ने गत 2 सितंबर को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए ‘आदित्य-एल1’ का प्रक्षेपण किया था जिसे पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर ‘लैग्रेंजियन’ बिंदु-1 (एल1) पर प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में दुष्‍कर्म पीड़िताओं में 70 फीसदी 18-30 आयु वर्ग की