गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Adani Power Ltd profit up 13 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मई 2023 (15:04 IST)

अडाणी पॉवर का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा, शुद्ध लाभ 5242 करोड़ हुआ

अडाणी पॉवर का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा, शुद्ध लाभ 5242 करोड़ हुआ - Adani Power Ltd profit up 13 percent
नई दिल्ली। अडाणी पॉवर लिमिटेड (APL) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में करीब 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी (company) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ (net profit( 4,645 करोड़ रुपए था।
 
एपीएल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत पीएटी (कर पश्चात लाभ) बढ़ा है, ऐसा कम वित्त लागत के साथ ही विलय योजना के चलते हुआ। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 13,307 करोड़ रुपए से घटकर 10,795 करोड़ रुपए रह गई। दूसरी ओर कुल खर्च सालाना आधार पर 7,174 करोड़ रुपए से बढ़कर 9,897 करोड़ रुपए हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Manipur violence: क्यों जला मणिपुर, खूबसूरत राज्य को किसकी लगी नजर?