• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Actor and former TMC MP Tapas Paul dies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (10:11 IST)

बंगाली फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और पूर्व TMC सांसद तापस पॉल का निधन

बंगाली फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और पूर्व TMC सांसद तापस पॉल का निधन - Actor and former TMC MP Tapas Paul dies
कोलकाता। बंगाली फिल्मों के जाने-माने अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पॉल का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 61 साल के थे।
 
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पॉल अपनी बेटी से मिलने मुंबई गए थे। कोलकाता लौटते समय मुंबई हवाई अड्डे पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें हृदय संबंधी बीमारियां थीं और पिछले 2 साल से उनका इलाज चल रहा था।
 
पॉल कृष्णानगर से 2 बार सांसद और अलीपुर से विधायक रह चुके हैं। उनके परिवार में पत्नी और 1 बेटी है। सीबीआई ने 2016 में रोज वैली चिटफंड मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था और करीब 13 महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी। इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
 
उन्होंने ‘साहेब’ (1981), ‘परबत प्रिया’ (1984), ‘भालोबाशा भालोबाशा’ (1985), ‘अनुरागर चोयन’ (1986) और ‘अमर बंधन’ (1986) जैसी कई हिट फिल्में दीं। फिल्म ‘साहेब’ (1981) के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर’ पुरस्कार भी मिला था।
ये भी पढ़ें
Donald Trump के आने से पहले भारत पहुंचा Airforce-1, जानिए कितना है शक्तिशाली