रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP rally in Delhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (09:21 IST)

'आप' के मंच पर फिर होगा विपक्षियों का जमावड़ा, राहुल गांधी को भेजा बुलावा

AAP। 'आप' के मंच पर फिर होगा विपक्षियों का जमावड़ा, राहुल गांधी को भेजा बुलावा - AAP rally in Delhi
नई दिल्ली। आप ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपानीत राजग सरकार को घेरने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित पार्टी की ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली में आमंत्रित किया है।

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली में आमंत्रितों में शामिल हैं जिसका आयोजन यहां 13 फरवरी को होना है।

उन्होंने कहा कि रैली में आमंत्रित अन्य नेताओं में शरद पवार, शरद यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आप के इस कार्यक्रम में वे सभी शामिल होंगे जिन्होंने इस महीने के शुरू में कोलकाता में आयोजित बनर्जी की रैली में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें
गुना-शिवपुरी से हो सकती है 'महारानी' की सियासी एंट्री, ज्योतिरादित्य ग्वालियर सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव