रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP leader Sanjay Singh blames, Yogi breaks temple in Modi Kashi
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (19:32 IST)

मोदी के काशी में योगी ने तुड़वाए मंदिर, आप ने लगाया सनसनीखेज आरोप

मोदी के काशी में योगी ने तुड़वाए मंदिर, आप ने लगाया सनसनीखेज आरोप - AAP leader Sanjay Singh blames, Yogi breaks temple in Modi Kashi
लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों के ध्वस्तीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए उस स्थल पर शॉपिंग कंपलेक्स बनवाना चाहती है।
 
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वह खुद को राम का भक्त बताती हैं लेकिन राम ने जिन शिव की भक्ति की, उन्हीं के मंदिर काशी में तुड़वा दिए।
 
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अयोध्या में भी 176 मंदिरों को जर्जर बता कर तोड़ने का नोटिस दिया है। भाजपा एक तरफ राम मंदिर बनाने की बात कहती है मगर वह दूसरी जगहों पर बड़ी संख्या में मंदिरों को जमींदोज कर रही है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर शॉपिंग मॉल बनवा रही है। काशी के पुरातन मंदिर और पतली गलियां ही उसकी पहचान हैं। योगी सरकार बनारस की उस पहचान को मिटा देना चाहती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बिना वीजा भारत में घुसा अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार