• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP leader Ashutosh, NCW, Disputed blog
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (22:31 IST)

राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होंगे आशुतोष

National news
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होंगे। वे आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम से भी मिलेंगे।
आशुतोष को एक ब्लॉग में की गई विवादित टिप्पणी के सिलसिले में तलब किया गया है। ब्लॉग में उन्होंने एक आपत्तिजनक सीडी सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्‍त किए गए संदीप कुमार का बचाव किया था।
 
आशुतोष ने ट्वीट किया, मैंने कल राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने का फैसला किया है, क्योंकि आयोग ने मुझसे पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वे कल सुबह 11:30 बजे आयोग के कार्यालय जाएंगे।
 
एनडीटीवी की वेबसाइट पर लिखे गए ब्लॉग के सिलसिले में आशुतोष को आयोग की ओर से तलब किया गया है। इस ब्लॉग का शीर्षक था, यौन संबंध आपसी सहमति से बनाया गया था, यह एक निजी चीज थी। 'आप' ने अपने सदस्य को सजा क्यों दी? (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ढेर सारे फीचर्स के साथ Apple i-phone 7 लांच