गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A large number of people attended the tribute meeting of Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben in Vadnagar
Written By
Last Updated : रविवार, 1 जनवरी 2023 (14:15 IST)

वड़नगर में हुई PM मोदी की मां हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

वड़नगर में हुई PM मोदी की मां हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग - A large number of people attended the tribute meeting of Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben in Vadnagar
मेहसाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मोदी के जन्मस्थान वड़नगर में आयोजित प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और अन्य क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे। अहमदाबाद शहर से तथा राज्य के अन्य हिस्सों से आए धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रार्थना सभा में भाग लिया।

हीराबेन का शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन हो गया था। वह 99 वर्ष की थीं। वड़नगर के व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार से तीन दिन के लिए बाजार बंद किया है।

वड़नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय सभागर में रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित प्रार्थना सभा में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, विधायक पूर्णेश मोदी तथा जेठा भारवाड़ और अन्य लोगों ने भाग लिया।

हीराबेन के परिजनों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निमा आचार्य तथा पूर्व विधायक माया कोडनानी भी उपस्थित रहीं। गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे शुभचिंतकों और वड़नगर के निवासियों ने सुबह से कतारबद्ध होकर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी।

कोडनानी ने इस मौके पर कहा, हीराबा ने ‘विश्व रत्न’ नरेंदभाई को जन्म दिया जो आज पूरी दुनिया में भारत को गौरव दिला रहे हैं और उसे ‘विश्व गुरु’ बनाने की दिशा में लगे हुए हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अहमदाबाद शहर से तथा राज्य के अन्य हिस्सों से आए धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रार्थना सभा में भाग लिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
संजय राउत को उम्मीद, 2024 में राजनीतिक बदलाव ला सकते हैं राहुल गांधी