शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 87 cases of model code of conduct in Delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (17:22 IST)

दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के 87 मामले

दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के 87 मामले - 87 cases of model code of conduct in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात विभिन्न एजेंसियों की अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर है और अब तक आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन मामले में 87 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जबकि आबकारी कानून में 347 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। एमसीसी के 6 मामले आम आदमी पार्टी (आप) और 2 कांग्रेस के खिलाफ दर्ज हुए हैं।

दिल्ली चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से गुरुवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि 15 जनवरी तक पुलिस ने 78 लाख 43 हजार 20 रुपए बरामद किए हैं। एमसीसी के 87 मामलों में 82 में प्राथमिकी और 5 में दैनिक प्रविष्टि दर्ज की गई है।

कार्यालय के अनुसार 339 मामले आबकारी कानून के तहत दर्ज किए जा चुके हैं और 347 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार कानून के तहत 126 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं और 137 व्यक्ति पकड़े गए हैं। दिल्ली पुलिस कानून के तहत 36105 और अपराध दंड प्रक्रिया संहित (सीआरपीसी) की विभिन्न धाराओं में 1640 लोगों को बुक किया हैं।

इसके अलावा 146 गैर लाइसेंसी हथियार और 204 जीवित कारतूस, विस्फोटक और बम बरामद हुए हैं। चुनावों की घोषणा के बाद से पूरी दिल्ली में 4 लाख 46 हजार 602 होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर हटाए जा चुके हैं। राजधानी में 15 जनवरी तक देश में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 47 बोतलें, 318 अद्धे और 25681 पौव्वे, जबकि देशी मदिरा की 502 बोतलें, 194 अद्धे और 89391 पौव्वे बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
साबित हो गया, कांग्रेस का हाथ कातिलों के साथ : भाजपा