रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 85 students of IIT Bombay got a package of Rs 1 crore each
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (13:51 IST)

IIT Bombay के 85 छात्रों को मिला एक-एक करोड़ रुपए का पैकेज

IIT Bombay
85 students of IIT Bombay got a package of Rs 1 crore each : देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) में एक-एक करोड़ रुपए के पैकेज वाली नौकरियां हासिल की हैं। 63 छात्रों को अन्य देशों में नौकरियों की पेशकश की गई।

संस्थान ने बताया कि इस बार कैंपस में छात्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड इनवायरॉन और गूगल शामिल है।

संस्थान ने कहा, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में नौकरियों के कुल 63 प्रस्ताव मिले। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कौन था माफिया विनोद उपाध्‍याय, जिसका अंत भी गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्‍ल की तरह हुआ