मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 85% of the eligible population in India took the first dose of Corona: Mandaviya
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (20:55 IST)

भारत में 85% पात्र आबादी ने ली Corona की पहली खुराक : मांडविया

भारत में 85% पात्र आबादी ने ली Corona की पहली खुराक : मांडविया - 85% of the eligible population in India took the first dose of Corona: Mandaviya
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि भारत में 85 प्रतिशत पात्र वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और देश में अब तक टीके की कुल 127.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि एक और दिन, एक और मील का पत्थर। 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका प्रयास’ के साथ भारत मजबूती से कोविड-19 के खिलाफ जंग में आगे बढ़ रहा है।
 
मंत्री ने रविवार को कहा कि भारत की 50 प्रतिशत से ज्यादा पात्र व्यस्क आबादी का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सुबह 7 बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान टीके की 24 लाख 55 हजार 911 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत में अब तक कोविडरोधी टीकों की कुल 127.33 करोड़ से ज्यादा (1,27,93,09,669) खुराक दी जा चुकी हैं। यह उपलब्धि 1,32,86,429 सत्रों में हासिल की गई।
 
देश भर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाने से हुई थी। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।
 
टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरु हुआ था, जब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ।
 
एक अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, जबकि एक मई से इसका दायरा 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए बढ़ा दिया गया था।
ये भी पढ़ें
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आश्रम की जमीनों की अफरा तफरी करने के प्रयास का आरोप