7वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी
केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते को लेकर अशोक लवासा की अध्यक्षता में बनी समिति सातवें वेतन आयोग पर अपनी समीक्षा रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक महीने पहले ही दे चुकी है। संभवत: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द भत्ते से जुड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सचिवों की एक उच्च स्तरीय समिति आज भत्ते को लेकर बैठक कर सकती है। हालांकि इस बैठक की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार बुधवार 24 मई को सचिवों की इस समिति की बैठक हो सकती है।
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा समेत गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रेलवे के अधिकारी सातवें वेतन आयोग पर होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। यदि ऐसा होता है जो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है।