मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 7th pay commission
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 24 मई 2017 (09:03 IST)

7वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी

7वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी - 7th pay commission
केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते को लेकर अशोक लवासा की अध्यक्षता में बनी समिति सातवें वेतन आयोग पर अपनी समीक्षा रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक महीने पहले ही दे चुकी है। संभवत: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द भत्ते से जुड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
 
सचिवों की एक उच्च स्तरीय समिति आज भत्ते को लेकर बैठक कर सकती है। हालांकि इस बैठक की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार बुधवार 24 मई को सचिवों की इस समिति की बैठक हो सकती है।
 
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा समेत गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रेलवे के अधिकारी सातवें वेतन आयोग पर होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। यदि ऐसा होता है जो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी अधिकारी का खुलासा, पाक को सबक सिखाने पर गंभीर विचार कर रहा है भारत