बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 75000 medical seats will increase in the next 10 years, Amit Shah said
Last Updated :अहमदाबाद , शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (19:41 IST)

अगले 10 सालों में बढ़ेंगी मेडिकल की 75000 सीटें, अमित शाह ने कहा

अगले 10 सालों में बढ़ेंगी मेडिकल की 75000 सीटें, अमित शाह ने कहा - 75000 medical seats will increase in the next 10 years, Amit Shah said
Union Home Minister Amit Shah News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अगले 10 वर्षों में देश भर में और 75000 मेडिकल सीटें बढ़ाने की योजना बना रहा है। सस्ती जेनरिक दवाइयां बेचने वाले सरकारी दवा दुकानों का जाल बनाना भी केंद्र के समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा है।
 
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए समग्र दृष्टिकोण : शाह ने शहर के पास अडालज गांव में एक न्यास द्वारा संचालित अस्पताल 'हीरामणि आरोग्यधाम' का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान शुरू किया, जो कई बीमारियों को खत्म करने के लिए एक सफाई अभियान था।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि  पीएम मोदी ने लोगों को कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और प्रत्येक घर में शौचालय बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। उसके बाद उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया और 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की।
 
37 अलग-अलग योजनाएं : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए मोदी ने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत करने के साथ-साथ देश भर में नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया।
 
शाह ने कहा कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सभी 14 विभागों वाला एक अस्पताल होता है। अब, हमने अगले 10 वर्षों में 75,000 और मेडिकल सीट जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 140 करोड़ नागरिकों के लाभ के लिए 37 अलग-अलग योजनाएं शुरू की हैं और उन्हें लागू किया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala