शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 41 airports in the country received bomb threat emails on tuesday
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 18 जून 2024 (21:42 IST)

फर्जी निकली देश के 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी

फर्जी निकली देश के 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी - 41 airports in the country received bomb threat emails on tuesday
41 airports in the country received bomb threat emails on tuesday : देश के 41 हवाई अड्डों को मंगलवार को बम होने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई घंटों तक चलाए गए अभियान के बाद इनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक ये ई-मेल अपराह्न करीब 12.40 बजे हवाई अड्डों पर 'एक्सहुम्डयू888' नामक ई-मेल आईडी से प्राप्त हुए।
सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की है और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनलों की तलाशी ली है।
 
इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे 'केएनआर' नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि समूह ने कथित तौर पर 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल भेजे थे।
हवाई अड्डों को प्राप्त ई-मेल में लगभग एक जैसा संदेश था, ‘‘ हैलो, हवाई अड्डे में विस्फोटक छिपाए गए हैं। बम जल्द ही फट जाएंगे। तुम सब मर जाओगे। सूत्रों ने बताया कि सभी हवाई अड्डों ने इस धमकी को फर्जी बताया और यात्रियों की आवाजाही को यथासंभव निर्बाध रखा गया। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
तीसरी बार पीएम बनने पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने की पूजा-अर्चना