गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 400 political parties never fought election
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (11:04 IST)

काले धन को सफेद बनाने का खेल, 200 पार्टियों ने कभी नहीं लड़ा चुनाव...

काले धन को सफेद बनाने का खेल, 200 पार्टियों ने कभी नहीं लड़ा चुनाव... - 400 political parties never fought election
नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया भारत में 1900 राजनीतिक दल हैं, जिनमें से 400 पार्टियों ने कभी चुनाव लड़ा ही नहीं है। उन्होंने कहा, ये मुमकिन है कि ऐसे राजनीतिक दलों का इस्तेमाल काले धन को सफेद बनाने के लिए किया जा रहा हो।
 
अंग्रेजी अखबार के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि चुनाव आयोग अब ऐसी पार्टियों के नाम अपनी सूचियों से काटने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है ताकि ऐसे पार्टियों का इस्तेमाल देश के काले धन को छिपाने के लिए इस्तेमाल की आशंका के खत्म किया जा सके।
 
जैदी ने बताया कि ऐसे दलों के नाम चुनाव आयोग की सूची से हटाने के बाद इन्हें आयकर में छूट नहीं मिलेगी, जो उन्हें राजनीतिक दल होने की वजह से मिलती आ रही है।
 
जब मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछा गया कि इन पार्टियों का रजिस्ट्रेशन अभी तक रद्द क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया लंबी होती है। हमें यह करना ही है लेकिन फिलहाल पार्टियों की अनियमितता को देखते हुए त्वरित उपाय के तौर पर।
 
यह पूछे जाने पर कि चुनाव आयोग ने अभी तक इन पार्टियों का पंजीकरण रद्द क्यों नहीं किया, जैदी ने कहा पंजीकरण रद्द करना एक लंबी प्रकिया है। अंत में तो हमें यह करना ही है, लेकिन फिलहाल इस अनियमितता को देखते हुए त्वरित उपाय के तौर पर यह कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
2016 में मोदी ने देखा यह 'हसीन सपना', क्या 2017 में पूरा होगा...