• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कार्यरत 3 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (18:23 IST)

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कार्यरत 3 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया

Ministry of Home Affairs | गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कार्यरत 3 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में सेवारत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 3 अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवा देने के लिए शनिवार को एकतरफा तरीके से तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई राज्य में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले और पार्टी द्वारा सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए जाने के कुछ दिन के भीतर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों अधिकारी भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे। माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय के इस कदम से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी नीत सरकार और केंद्र की भाजपा नीत सरकार के बीच 2 दिन पहले नड्डा के काफिले पर हुए हमले के कारण पैदा हुई खींचतान और बढ़ेगी।
 
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि तीनों आईपीएस अधिकारी पश्चिम बंगाल कैडर के हैं और उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सेवा के लिए बुलाया गया है। इन अधिकारियों को उन चूकों की वजह से बुलाया गया है जिनकी वजह से नड्डा के काफिले पर हमला हुआ। यह फैसला अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों पर लागू होने वाली नियमावली के तहत लिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि सामान्य तौर पर अखिल भारतीय सेवा के किसी अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने से पहले संबंधित राज्य की सहमति ली जाती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
MCD ने किया 2,500 करोड़ का घोटाला, आम आदमी पार्टी ने गृहमंत्री से की CBI जांच की मांग