गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. attack on JP Nadda convey, Home ministry calls DGP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (12:57 IST)

नड्डा के काफिले पर हमला, गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव, डीजीपी को किया तलब

नड्डा के काफिले पर हमला, गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव, डीजीपी को किया तलब - attack on JP Nadda convey, Home ministry calls DGP
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 14 दिसंबर को तलब किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के सचिव अलापन बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेंद्र को तलब किया है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव और डीजीपी से पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर स्पष्टीकरण, राज्य में राजनीतिक हिंसा और अन्य अपराधों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा जा सकता है।
 
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से एक रिपोर्ट मिलने के कुछ घंटे बाद गृह मंत्रालय ने राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है।
दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर की यात्रा के समय नड्डा के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले के बाद धनखड़ को एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था।
 
गृह मंत्रालय को नड्डा की राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान 'सुरक्षा में गंभीर चूक' को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में जेएमबी का संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार