मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kailash Vijayvargiya medical report
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (09:31 IST)

पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय पर हमला, क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट...

Kailash Vijayvargiya
कोलकाता। पश्‍चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले में घायल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बाएं हाथ में लिगामेंट फ्रैक्चर हुआ है।
 
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बाएं हाथ में लिगामेंट फ्रैक्चर की बात सामने आई है। लिगामेंट दो हड्डियों की संरचना को जोड़नेवाली इकाई है जो हड्डियों के मूवमेंट को आसान बनाता है। इसके टूटने से तेज दर्द होता है। 
 
उल्लेखनीय है कि बंगाल के 24 दक्षिण परगना जिले के डायमंड हार्बर में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। इसमें कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को चोटे आई।
 
हमले के बाद भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा था कि हमले में मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। हमारे काफिले में कोई ऐसी कार नहीं थी जिस पर हमला नहीं हुआ। मैं इसलिए सुरक्षित था क्योंकि कार बुलेटप्रूफ थी।
 
विजयवर्गीय ने भी इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी कार का कांच चटका हुआ दिख रहा है। केंद्र सरकार ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें
भाजपा नेताओं पर हमला : अमित शाह 2 दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर, राज्यपाल ने सौंपी रिपोर्ट